अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के पूर्णकालिक अंतरिम महानिदेशक

Upendra Tripathy Appointed as Full Time Interim Director General of ISAa

प्रश्न-हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का अंतरिम पूर्णकालिक महानिदेशक नियुक्त किया गया?
(a) कौशल कुमार
(b) उपेंद्र त्रिपाठी
(c) राजीव अरोड़ा
(d) कमला कान्त द्विवेदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2017 को पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पूर्णकालिक अंतरिम महानिदेशक (IDG) नियुक्त किया गया।
  • इनकी नियुक्ति का फैसला केंद्रीय ऊर्जा, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्री पियूष गोयल तथा फ्रांस के पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री सिगोलेने रॉयल (Segolene Royal) ने संयुक्त रूप से लिया।
  • उपेंद्र त्रिपाठी भारतीय प्रशासनिक सेवा के कर्नाटक बैच के अधिकारी हैं।
  • वह नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पूर्ण सचिव थे।
  • ज्ञातव्य है कि 25 जनवरी, 2016 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद ने गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) में आईएसए (ISA) के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन किया था।
  • इसके साथ ही दोनों नेताओं ने आईएसए के मुख्यालय की आधारशिला भी रखी।
  • गौरतलब है कि 30 नवंबर, 2015 को दोनों नेताओं ने पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन (COP-21) के दौरान ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ की घोषणा की थी।
  • यह 121 देशों का गठबंधन है जहां पर वर्ष में कम से कम 300 दिनों का सूर्य का प्रकाश उपलब्ध होता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159659
http://www.livemint.com/Industry/Hf5YqwaHOS3jaXLswrvMdP/Indias-Upendra-Tripathy-to-head-International-Solar-Allianc.html
http://www.univarta.com/news/india/story/817786.html