वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2017

Global Teacher Prize 2017

प्रश्न-हाल ही में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2017 से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी?
(a) रॉबिन चौरसिया
(b) मैगी मैकडोनेल
(c) हनन अल हरूब
(d) नन्सी अटवेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2017 को वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले ‘वैश्विक शिक्षक पुरस्कार’ (Global Teacher Prize)-2017 से कनाडा की शिक्षिका मैगी मैकडोनेल (Maggie McDonnell) को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
  • उनके पुरस्कार जीतने की घोषणा दुबई में आयोजित ‘वैश्विक शिक्षा और कौशल सम्मेलन’ (Global Education and Skills Conference) में की गई।
  • इस पुरस्कार हेतु विश्वभर के 10 शिक्षकों को चयनित किया गया था जिसमें से मैगी मैकडोनेल ने यह पुरस्कार जीता।
  • उन्हें यह पुरस्कार विश्व के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक कनाडियन आर्कटिक के एक गांव में अपने विद्यार्थियों के जीवन और अपने समुदाय को बदलने हेतु प्रदान किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि यह पुरस्कार विश्वभर के गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए स्थापित गैर-लाभकारी संगठन बार्की फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • यह पुरस्कार उस असाधारण शिक्षक को प्रदान किया जाता है जिसने शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो तथा जिसके गुणवत्तायुक्त शिक्षण का प्रभाव उसके छात्रों के साथ-साथ आस-पास के समुदाय द्वारा स्वीकार किया गया हो।
  • इस पुरस्कार के तहत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक
http://www.globalteacherprize.org/meet-global-teacher-prize-winner-2017/
http://www.globalteacherprize.org/2017-finalists/
http://www.globalteacherprize.org/winner-2017/