विश्व रंगमंच दिवस

World Theatre Day 2017

प्रश्न-‘विश्व रंगमंच दिवस’ कब मनाया जाता है।
(a) 25 मार्च
(b) 27 मार्च
(c) 23 मार्च
(d) 24 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ (World Theatre Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 1962 में ‘अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान’ (ITI) द्वारा की गई थी।
  • इस बार इस दिवस का संदेश फ्रांस की रंगमंच और सिनेमा अभिनेत्री ईशाबेले हुपर्ट (Isabelle Huppert) ने यूनेस्को हाल , फ्रांस में दिया।
  • ध्यातव्य है कि प्रतिवर्ष इस दिवस का पर अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान के निमंत्रण पर दुनिया के कोई विशिष्ट रंगकर्मी ‘शांति की संस्कृति और रंगमंच’ विषय पर सारे रंगकर्मियों को संदेश देते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.world-theatre-day.org/mainevent.html
https://www.world-theatre-day.org/