अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस

International Day of Cooperatives 2017

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ वर्ष 2017 में किस दिन मनाया गया?
(a) 2 जुलाई
(b) 3 जुलाई
(c) 1 जुलाई
(d) 4 जुलाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ (International Day of Cooperatives) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) – ‘सहकारी समितियां सुनिश्चित करें कि कोई भी पीछे न छूटे’ (C0-Operatives ensure no-one is left behind) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1992 में प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम शनिवार को ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/cooperativesday/
https://www.un.org/development/desa/cooperatives/international-day-of-cooperatives/2017-2.html
https://en.wikipedia.org/wiki/International_Co-operative_Day
https://www.timeanddate.com/holidays/un/international-day-cooperatives