ग्रेट इमिग्रांट्स : प्राइड ऑफ अमेरिका पुरस्कार-2017

2017 Great Immigrants Honorees The Pride of America

प्रश्न-हाल ही में किन भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्तियों को वर्ष 2017 के ‘ग्रेट इमिग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सुंदर पिचाई एवं इंद्रा नूई
(b) शांतनु नारायण एवं विवेक मूर्ति
(c) सत्या नडेला एवं विक्रम मूर्ति
(d) इंद्रा नूई एवं विक्रम मूर्ति
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2017 को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मूल के दो अमेरिकी व्यक्तियों एडोबी सिस्टम के सीईओ शांतनु नारायण एवं पूर्व यूएस सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित ‘ग्रेट इमिग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ (Great Immigrants : The Pride of America) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार उन 38 अप्रवासी निवासियों को दिया गया है, जिन्होंने देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाई।
  • यह पुरस्कार प्रति वर्ष 4 जुलाई को कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क (Carnegie Corporation of New York) द्वारा वर्ष 2006 से प्रदान किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://www.carnegie.org/news/articles/2017-great-immigrants-honorees-pride-america/
http://greatimmigrants.carnegie.org/news/
http://indiatoday.intoday.in/story/2-indian-americans-to-be-honoured-with-great-immigrants-award/1/991734.html