अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव

Haryana celebrate International Saraswati MahotsavHaryana celebrate International Saraswati Mahotsav

प्रश्न-6-10 फरवरी, 2019 के मध्य किस राज्य सरकार द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-10 फरवरी, 2019 के मध्य हरियाणा सरकार द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव’ का आयोजन किया गया।
  • 6 फरवरी को इस महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने यमुनानगर जिले के आदिबद्री में किया।
  • इस महोत्सव का समापन 10 फरवरी, 2019 को सरस्वती तीर्थ पिहोवा में हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में सरस्वती धरोहर के परीक्षण एवं सरस्वती नदी को धरा पर पुनः प्रवाह एवं सरस्वती धरोहर जीर्णोद्धार के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन किया था।
  • इसी बोर्ड के द्वारा अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा इस पांच दिवसीय महोत्सव को मनाने का निर्णय लिया गया।
  • इसी परिप्रेक्ष्य में 8-9 फरवरी, 2019 को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में तृतीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/hi/node/35501

https://prharyana.gov.in/hi/node/35501

https://www.bhaskar.com/himachal-chandigarh/chandigarh/news/international-saraswati-mahotsav-will-be-celeberate-in-aadibadri-6-to-10-february-01484083.html