अंतरराष्ट्रीय संस्था के प्रतिनिधि द्वारा भारत के पोषण अभियान की प्रशंसा

प्रश्न-भारत के ‘पोषण अभियान’ से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) हाल ही में यूनिसेफ के भारतीय प्रतिनिधि ने इस अभियान की प्रशंसा की।
(2) इसका शुभारंभ झुंझुनू (राजस्थान) से वर्ष 2018 में किया गया।
(3) ‘POSHAN’ का पूरा नाम ‘Prime Minister’s Overaching Scheme for Holistic Nourishment’ है।
कूट :
(a) (1) और (2) सही
(b) केवल (2) सही
(c) (2) और (3) सही
(d) (1), (2) और (3) सही
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में भारत में यूनीसेफ के प्रतिनिधि यास्मिन अली हक ने भारत के ‘पोषण अभियान’ की प्रशंसा की।
  • 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले से पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था।
  • ‘POSHAN’ का पूरा नाम ‘Prime Minister’s Overaching Scheme for Holistic Nourishment’ है।
  • इस अभियान का उद्देश्य, गर्भवती महिलाओं, माताओं व बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य बच्चों, महिलाओं में खून की कमी (अनीमिया) को दूर करना भी है।
  • यूनिसेफ की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तीन में से लगभग एक व्यक्ति में कुपोषण का कम से कम एक रूप है, जो वर्ष 2025 तक दो व्यक्ति में एक हो जाएगा।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4, 2015-16 रिपोर्ट के अनुसार, भारत का हर चौथा पुरुष और दूसरी महिला एनीमिया से ग्रसित है।
  • नवीनतम वैश्विक पोषण रिपोर्ट के अनुसार, भारत बड़े कुपोषण संकट का सामना कर रहा है। भारत में कुपोषित बच्चों की संख्या 46.6 मिलियन है, जो विश्व में सर्वाधिक है, इसके बाद नाइजीरिया (13.9 मिलियन) और इंडोनेशिया (3.3 मिलियन) का स्थान है।

लेखक – गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tribuneindia.com/news/nation/poshan-abhiyaan-does-much-to-eradicate-malnutrition-unicef-head/734168.html