नासा के ट्रांजिट एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट द्वारा नए एक्सोप्लैनेट की खोज

प्रश्न-नासा के ‘ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट’ से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) हाल ही में इसने ‘हॉट अर्थ’ नामक एक्सोप्लैनेट की खोज की।
(2) यह सैटेलाइट 18 अप्रैल, 2018 को लांच किया गया था।
(3) एक्सोप्लैनेट की खोज हेतु यह नासा का पहला मिशन था।
कूट :
(a) केवल (1) सही
(b) (1) और (2) सही
(c) (1) और (3) सही
(d) (1), (2) और (3) सही
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में नासा के ‘ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट’ ने ‘हाट अर्थ’ नामक एक्सोप्लैनेट (सौर मंडल के बाहरी ग्रह) की खोज की।
  • यह पचास प्रकाश वर्ष दूर है तथा अपने बौने तारे की परिक्रमा केवल ग्यारह घंटे में कर लेता है।
  • इसके सतह का तापमान अनुमानतः 800 केल्विन है तथा इसकी त्रिज्या लगभग 1.3 पृथ्वी त्रिज्या के बराबर है।
  • उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल, 2018 को अमेरिका के स्पेश एजेंसी नासा ने सौर मंडल के बाहरी ग्रहों (एक्सोप्लैनेट) की खोज के लिए ‘Transiting Exoplanet Survey Satellite’ (TESS) को लांच किया था।
  • एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए ‘TESS’ नासा का दूसरा मिशन है जिसका कार्यकाल दो वर्ष है।
  • इस अभियान के लिए ‘ट्रांजिट’ तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई ग्रह अपने तारे के सामने से गुजरता है तो एक गहरी परछाई बनती है जिसे ‘ट्रांजिट’ कहते हैं।
  • तत्पश्चात वैज्ञानिक ‘स्पेक्ट्रोस्कोपी’ तकनीक का प्रयोग कर खोजे गए ग्रह के द्रव्यमान, घनत्व, वायुमंडल आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं।

लेखक – गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://phys.org/news/2019-02-exoplanet-hour-orbit.html

https://www.cfa.harvard.edu/news/su201906