श्रेई इक्वीपमेंट फाइनेंस लि. का संयुक्त वित्तपोषण समझौता

प्रश्न-हाल ही में श्रेई इक्वीपमेंट फाइनेंस लि. ने किस बैंक के साथ निर्माण, खनन, वाणिज्यिक वाहन आदि के वित्तपोषण हेतु समझौता किया?
(a) देना बैंक
(b) विजया बैंक
(c) सिंडीकेट बैंक
(d) कार्पोरेशन बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2019 को श्रेई इक्वीपमेंट फाइनेंस लि. ने सिंडीकेट बैंक के साथ निर्माण, खनन, वाणिज्यिक वाहन, चिकित्सा, कृषि उपकरण आदि के लिए वित्तपोषण हेतु समझौता किया।
  • यह साझेदारी 21 सितंबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक के सर्कुलर के तहत की गई है, जो बैंकों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ ऋण के सृजन के लिए सह-उत्पत्ति ऋण प्रदान करने की अनुमति प्रदान करता है।
  • कनेरिया फाउण्डेशन का उपक्रम आईक्विपपो (IQuippo) इस कार्यक्रम के तहत ऋणों की सोर्सिंग की सुविधा प्रदान करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि आईक्विपपो निर्माण, उपकरण, मशीनरी और सेवाओं के लिए अपनी तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

लेखक – गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.apnnews.com/srei-equipment-syndicate-bank-to-jointly-provide-equipment-financing-under-co-lending-arrangement-using-iquippo-platform-2/

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/srei-equipment-finance-to-co-lend-with-syndicate-bank/articleshow/68097531.cms