अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की महिंद्रा फाइनेंस में निवेश योजना

IFC to invest USD 200 million in Mahindra Finance

प्रश्न-विश्व बैंक समूह की शाखा ‘IFC’ (अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम) ने कम आय वाले राज्यों में MSME के लिए वित्तपोषण का एक समर्पित पूल बनाने के लिए महिंद्रा फाइनेंस में कितनी राशि का निवेश किया है?
(a) 100 मिलियन डॉलर
(b) 125 मिलियन डॉलर
(c) 150 मिलियन डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2019 को विश्व बैंक समूह की शाखा IFC (अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम) ने घोषणा किया कि उसने महिंद्रा फाइनेंस में 200 मिलियन डॉलर का विनिवेश किया है।
  • यह निवेश कम आय वाले राज्यों में MSME के लिए वित्तपोषण का एक समर्पित पूल बनाने के लिए किया गया है।
  • महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए कम-से-कम 100 मिलियन डॉलर प्रदान की जाएगी।
  • निवेश का स्वरूप
  • MSMEs (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) हेतु समर्पित पूल के सृजन के लिए IFC ने 75 मिलियन डॉलर का निवेश अपने खाते से किया है।
  • जबकि शेष 125 मिलियन डॉलर को समानांतर कर्ज जुटाया जा रहा है।
  • महिंद्रा फाइनेंस ने इस कोष में अपनी ओर से 225 मिलियन डॉलर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/news/industry/ifc-to-invest-usd-200-million-in-mahindra-finance/articleshow/72333139.cms
https://www.business-standard.com/article/news-ani/ifc-to-anchor-200-million-investment-in-mahindra-finance-to-boost-msme-lending-119120200503_1.html
https://www.financialexpress.com/industry/sme/ifc-to-invest-200-million-in-mahindra-finance-to-boost-msme-lending/1782455/