स्मॉल फाइनेंस बैंकः ‘मांग पर’ लाइसेंस प्रदान करने हेतु अंतिम दिशा-निर्देश जारी

RBI releases Guidelines for on tap' Licensing of SFB in the Private Sector

प्रश्न-RBI ने पिछली बार निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे-
(a) 27 नवंबर, 2014 को
(b) 27 नवंबर, 2011 को
(c) 27 नवंबर, 2012 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  •  5 दिसंबर, 2019 को RBI ने ‘‘निजी क्षेत्र में स्मॉल फाइनेंस बैंकों को ‘मांग पर’ (On tap) लाइसेंस प्रदान करने के लिए अंतिम दिशा-निर्देश जारी किए।

पृष्ठभूमिः-

  • ध्यातव्य है कि RBI ने पिछली बार 27 नवंबर, 2014 को निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों को लाइसेंस प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
  • उन दिशा-निर्देशों में यह उल्लिखित था कि इन बैंकों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करने के बाद, RBI निरंतर आधार पर आवेदन प्राप्त करने पर विचार करेगा।
  • तदनुसार जून, 2019 में यह घोषणा की गई थी कि ऐसे बैंकों को ‘मांग पर’ (on tap) लाइसेंस प्रदान करने के लिए मसौदा दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
  • हालिया दिशा-निर्देशः-

(i) लाइसेंस विंडो मांग पर खोली जाएगी।
(ii) न्यूनतम चुकता वोटिंग इक्विटी पूंजी/निवल मालियत आवश्यकता 200 करोड़ रुपये होगी।
(iii) प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक (UCB) जो स्मॉल फाइनेंस बैंक में स्वेच्छा से परिवर्तन के इच्छुक हैं, के लिए निवल मालियत की प्रारंभिक आवश्यकता 100 करोड़ रुपये होगी, जिसे व्यवसाय शुरू करने की तारीख से पांच वर्ष के भीतर बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये करना होगा।
(iv) स्मॉल फाइनेंस बैंक को परिचालन शुरू करने की तारीख से बैंकिंग आउटलेट खोलने की सामान्य अनुमति होगी।
(v) भुगतान बैंक परिचालन के पांच वर्षों के बाद ‘स्मॉल फाइनेंस बैंक’ में रूपांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि वे इन दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्यथा पात्र हैं।

  • भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार हुई थी।
  • वर्तमान में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (25वें) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48807
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/adda247-epaper-adda/rbi+releases+guidelines+for+on+tap+licensing+of+sfb+in+the+private+sector-newsid-151664630