अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

International Day of Yoga – 2017

प्रश्न-21 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में तीसरा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) क्या है?
(a) युवाओं को जोड़ो
(b) स्वास्थ्य के लिए योग
(c) समंजस्य एवं शांति के लिए योग
(d) शारीरिक विकास के लिए योग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में तीसरा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ (International Day of Yoga) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -‘‘स्वास्थ्य के लिए योग’ (Yoga For Health) है।
  • उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प द्वारा ‘21 जून’ को प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • इस दिवस का उद्देश्य संपूर्ण विश्व में योगाभ्यास से होने वाले फायदे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • इस अवसर पर देश भर में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि योग को बढ़ावा देने और उसके विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पहले प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए पुणे स्थित राममणि आयंगर स्मारक योग संस्थान का चयन किया गया।
  • यह संस्थान योग के प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार दशक से भी अधिक समय से कार्य कर रहा है।
  • इस पुरस्कार की शुरूआत करने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा गत वर्ष चंडीगढ़ में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/yogaday/
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=65608
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165792