सिंगापुर एफ-2 फ्यूचर्स-2017

Ramkumar Ramanathan

प्रश्न-हाल ही में सिंगापुर एफ-2 फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
(a) रामकुमार रामानाथन
(b) युकी भांवरी
(c) रेमंड सारमींटो
(d) सेमी बेरबीक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई-4 जून, 2017 के मध्य सिंगापुर एफ-2 फ्यूचर्स टूर्नामेंट का आयोजन सिंगापुर में किया गया।
  • भारत के रामकुमार रामानाथन ने फाइनल में अमेरिका के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रेमंड सारमींटो को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में पराजित कर पुरुष एकल का खिताब जीता।
  • युगल वर्ग का खिताब फ्रांसिस केसी एल्कांतारा (फिलीपीन्स) और सेम बेरबीक (नीदरलैंड) की जोड़ी ने सोइचिरो मोरितानी (जापान) और मसातो शिगा (जापान) की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर जीता।
  • इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 15000 अमेरिकी डॉलर थी।
  • रामकुमार रामानाथन का यह इस सत्र का पहला और कैरियर का 15वां खिताब है।
  • इस टूर्नामेंट का आयोजन अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (ITF-International Tenis Fedration) द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.itftennis.com/procircuit/tournaments/men%27s-tournament/info.aspx?tournamentid=1100039940
http://www.itftennis.com/procircuit/tournaments/men%27s-tournament/info.aspx?tournamentid=1100039940
http://www.itftennis.com/procircuit/tournaments/men%27s-tournament/info.aspx?tournamentid=1100039940
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/tennis/top-stories/ramkumar-ramanathan-wins-itf-futures-title-in-singapore/articleshow/59001752.cms