ईरानी संसद पर हमला

Iran attacks 'IS' hits parliament and Khomeini mausoleum

प्रश्न-ईरान की संसद का क्या नाम है?
(a) पीपुल्स असेंबली
(b) मजलिस
(c) नेशनल असेंबली
(d) शोरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को ईरानी संसद और क्रांतिकारी नेता अयातुल्लाह खुमैनी के मकबरे में आतंकवादी हमला हुआ।
  • इस हमले में लगभग 13 लोगों की मृत्यु हो गयी और 42 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  • ध्यातव्य है कि यह हमला उस दौरान किया गया जब संसद की कार्यवाही जारी थी।
  • इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है।
  • ईरानी संसद का नाम ‘मजलिस’ है।
  • वर्तमान में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.aljazeera.com/news/2017/06/attacks-reported-iran-parliament-mausoleum-170607063232218.html
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-40184641
http://edition.cnn.com/2017/06/07/middleeast/iran-parliament-shooting/index.html