अंतरराष्ट्रीय कठपुतली समारोह

Kolkata to host international puppet festival

प्रश्न-26-31 अक्टूबर, 2017 के मध्य किस शहर में अंतरराष्ट्रीय कठपुतली समारोह आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) आगरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26-31 अक्टूबर, 2017 के मध्य कोलकाता शहर में अंतरराष्ट्रीय कठपुतली समारोह आयोजित किया जाएगा।
  • पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव पर्यटन और गृह मामलों के मंत्री अत्री भट्टाचार्य इसका उद्घाटन करेंगे।
  • इस समारोह में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, पेरू, पुर्तगाल, इटली, लिथुआनिया, ब्राजील, सिंगापुर और भारत के कलाकार भाग लेंगे।
  • कोलकाता पहली बार इस प्रकार के समारोह की मेजबानी करेगा।
  • कठपुतली समारोह का उद्देश्य कठपुतलियों से जुड़ी भावनाओं को पुनर्जन्मित करना है।
  • यह समारोह मोहोरकुंज (Mohorkunj) कोलकाता में आयोजित होगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/kolkata-to-host-international-puppet-festival/1/1067720.html
https://www.outlookindia.com/newsscroll/kolkata-to-host-international-puppet-festival/1166736