विश्व सांख्यिकी दिवस

World Statistics Day

प्रश्न-‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 20 अक्टूबर
(c) 29 जून
(d) 24 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) के रूप में घोषित किया गया है।
  • 20 अक्टूबर, 2015 को विश्व भर में दूसरा ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) मनाया गया था।
  • वर्ष 2015 से इस दिवस का विषय (Theme) ‘बेहतर आंकड़ा बेहतर जीवन’ (Better Data Better Lives) है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून, 2010 को प्रस्ताव 69/282 द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष पर ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।
  • पहला ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ 20 अक्टूबर, 2010 को मनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/statisticsday/
https://worldstatisticsday.org/