विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले पहले भारतीय और विश्व के तीसरे विकेटकीपर

MS Dhoni becomes first Asian wicketkeeper to affect 800 dismissals across formats

प्रश्न-विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले विश्व के तीसरे विकेटकीपर कौन हैं?
(a) मार्क बाउचर
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) एडम गिलक्रिस्ट
(d) कुमार संगकारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को एशिया कप, 2018 के फाइनल मुकाबले में धोनी ने 800वां शिकार पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया।
  • फाइनल मुकाबले (भारत और बांग्लादेश के बीच) में दो स्टपिंग करने की साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
  • यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय और विश्व के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं।



  • धोनी ने टेस्ट मैचों में 256 कैच एवं 38 स्टंपिंग, 332 एकदिवसीय (वनडे) मैचों में 310 कैच और 115 स्टंपिंग और 93 टी-20 मैचों 54 कैच और 33 स्टंपिंग की है।
  • अफ्रीका के मार्क बाउचर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 998 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किए हैं।
  • एशिया कप, 2018 के फाइनल मुकाबले भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता।

संबंधित लिंक…
https://www.timesnownews.com/asia-cup/article/india-vs-bangladesh-asia-cup-2018-final-ms-dhoni-becomes-first-asian-wicketkeeper-to-affect-800-dismissals-across-formats/291584
https://hindi.timesnownews.com/cricket/article/mahendra-singh-dhoni-stumps-catch-india-vs-pakistan-asia-cup-final-2018-mark-boucher-adam-gilchrist/291565