भारत-जापान में समझौता

India and Japan sign Loan Agreement

प्रश्न-हाल ही में हुए समझौते के तहत जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) मुंबई-अहमदाबाद हाई रेल स्पीड (प्रथम चरण) के लिए कितनी ऋण राशि प्रदान करेगी।
(a) 89.457 बिलियन येन
(b) 83.426 बिलियन येन
(c) 78.527 बिलियन येन
(d) 25.903 बिलियन येन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को भारत और जापान ने मुंबई-अहमदाबाद हाई रेल स्पीड परियोजना के प्रथम चरण और कोलकाता पूर्व-पश्चिम मेट्रो परियोजना के तृतीय चरण के लिए दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • यह दोनों समझौते जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ किए गए हैं।



  • इस समझौते के तहत यह एजेंसी मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के प्रथम चरण के लिए 89.457 बिलियन येन (लगभग 5591 करोड़ रुपये) और कोलकाता पूर्व-पश्चिम मेट्रो रेल परियोजना के तृतीय चरण के लिए 25.903 बिलियन येन (लगभग 1619 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करेगी।
  • इस समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव डॉ. सी.एस. महापात्रा और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) के मुख्य प्रतिनिधि कात्सुओ मात्सुमोतो ने हस्ताक्षर किए।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183816
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/japan-dedicated-to-making-indian-shinkansen-a-reality-pm-shinzo-abe/articleshow/66559200.cms