पशुधन की 20वीं गणना

प्रश्न-पशुधन की 20वीं गणना आयोजित की जाएगी-
(a) 20 राज्यों में
(b) 25 राज्यों में
(c) 420 जिलों में
(d) भारत के सभी जिलों में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, भारत के सभी जिलों में पशुधन की 20वीं गणना आयोजित की जाएगी।
  • गणना का कार्य सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1 अक्टूबर, 2018 को गणना प्रारंभ की जाएगी।



  • गणना सभी गांवों एवं शहरी वार्डों में आयोजित होगी।
  • इस गणना के अंतर्गत पशुओं, पोल्ट्री पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की गिनती की जाएगी।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://www.dahd.nic.in/sites/default/filess/Press%20Note-20LC.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/india/20th-livestock-census-to-be-conducted-from-october-1/articleshow/65996580.cms