रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना

Shri Piyush Goyal Launches Rail Heritage Digitisation Project of Indian Railways in collaboration with Google Arts & Culture

प्रश्न-भारतीय रेलवे द्वारा रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना किसके सहयोग से शुरू की गई है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) यूनेस्को
(c) गूगल आर्ट्स एंड कल्चर
(d) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रेल धरोहर डिजिटलीकरण परियोजना’ का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • यह परियोजना भारतीय रेलवे द्वारा गूगल आर्टस एंड कल्चर के सहयोग से शुरू की गई है।
  • यह परियोजना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को देश की रेल धरोहरों से रूबरू (परिचित) कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है जो विश्व के इस हिस्से में अपनी तरह का प्रथम ऐतिहासिक प्रयास है।



  • इस परियोजना को प्रदर्शित करने हेतु भारत में विभिन्न स्थानों पर 22 डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी।
  • इस परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिंक ‘‘https:/artsandculture.google.com/project/indian-railways’’ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
  • पहली ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को बोरी बंदर और ठाणे के मध्य परिचालित की गई थी।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183799
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1547855