यस बैंक की रूपीबॉस डॉट कॉम के साथ साझेदारी

Yes Bank partners with RupeeBoss

प्रश्न-हाल ही में यस बैंक ने अपने चैट बॉट आधारित मंच के एकीकरण के लिए किस ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी के साथ साझेदारी किया है?
(a)  नाइनटी नाइन एकर्स डाट कॉम
(b) मनी कंट्रोल डॉट कॉम
(c)  फाइव पैसा डॉट कॉम
(d) रूपीबॉस डॉट कॉम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में यस बैंक ने अपने चैट बॉट आधारित मंच के एकीकरण के लिए ‘रूपीबॉस डॉट कॉम’ के साथ साझेदारी किया।
  • ‘रूपीबॉस डॉट कॉम’ एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी है, जो रीटेल, एसएमई और क्रेडिट कार्ड उत्पादों सहित ऋण उत्पादों की विस्तृत शृंखला उपलब्ध कराता है।
  • यस बैंक के चैट बॉट आधारित मंच का एकीकरण हो जाने से कई ऋण उत्पादों के लिए ‘त्वरित ऋण पात्रता’ को बल मिलेगा।
  • ध्यातव्य है कि चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम या कृत्रिम बुद्धि (Aartificial intelligence) को कहते हैं।
  • यह श्रवण या पाठ्यचर्चा विधियों के माध्यम से वार्तालाप (Conversation) करने में सक्षम होता है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक
https://www.yesbank.in/media/press-releases/yes-bank-integrates-mpower-bot
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/yes-bank-partners-with-rupeeboss-com/articleshow/65936035.cms