पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एफडीआई पूर्वानुमान

INDIA WILL BECOME US$100 BILLION FDI DESTINATION BY 2022

प्रश्न-पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अनुसार देश में 2022 तक FDI बढ़कर कितना हो जाएगा?
(a)  100 अरब डॉलर
(b) 150 अरब डॉलर
(c)  200 अरब डॉलर
(d) 250 अरब डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा वर्ष 2022 तक देश में FDI के बढ़कर 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
  • इसके अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) देश में साल-दर-साल बढ़ रहा है।
  • यह 2013-14 के सालाना 36 अरब डॉलर से बढ़कर 2017-18 में 62 अरब डॉलर सालाना पर पहुंच गया है।
  • पिछले चार वर्षों में देश में एफडीआई आकर्षित करने में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
  • वर्ष 2016-17 में देश ने 60 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया था।
  • मौजूदा सरकार के चार साल के दौरान विदेशी पूंजी निवेश बढ़कर 222.75 अरब डॉलर हो गया, जो कि इससे पिछले चार वर्षों के दौरान 152 अरब डॉलर रहा था।
  • संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2016 के 44 अरब डॉलर की तुलना में 2017 में घटकर 40 अरब डॉलर रह गया।
  • जबकि इस दौरान भारत से दूसरे देशों में होने वाला विदेशी निवेश दोगुने से भी अधिक रहा।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक
http://www.phdcci.in/press_releases/india-will-become-us100-billion-fdi-destination-by-2022-phd-chamber/
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/india-to-be-100-billion-fdi-destination-by-2022-phd-chamber/articleshow/65937970.cms