फीफा रैंकिंग, 2018

FIFACoca-Cola World Ranking

प्रश्न-फीफा द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है?
(a)  97
(b) 105
(c)  125
(d) 137
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फुटबॉल की सर्वोच्च नियामक संस्था फीफा (FIFA International Federation of Assocition Football) द्वारा नवीनतम रैंकिंग (Coca-Cola World Ranking) जारी की गई (20 सितंबर, 2018)
  • इस रैकिंग में बेल्जियम की टीम फ्रांस की टीम के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर है।
  • दोनों टीमों के समान अंक (172) है।
  • रैंकिंग के 25 वर्ष के इतिहास में पहली बार दो टीमों को संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • रैंकिंग में शीर्ष 5 फुटबाल टीमें बेल्जियम और फ्रांस (1729 अंक), ब्राजील (1663 अंक), क्रोएशिया (1634 अंक), उरुग्वे (1632 अंक) और इंग्लैंड (1612 अंक)
  • फीफा रैंकिंग (पुरुष) में भारत 1244 अंकों के साथ 97वें नंबर पर है।
  • जर्मनी और चिली 1568-1568 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
https://www.fifa.com/fifa-world-ranking/index.html