भारत के लिए देश भागीदारी फ्रेमवर्क

World Bank Group to Focus on India Growth, Jobs, Human Capital

प्रश्न-हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान द्वारा भारत के लिए देश भागीदारी फ्रेमवर्क (CPF) प्रस्तावित किया गया है?
(a) ब्रिक्स बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) एशियार्ई विकास बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2018 में विश्व बैंक द्वारा भारत के लिए देश भागीदारी फ्रेमवर्क (CPF) प्रस्तावित किया गया।
  • इस फ्रेमवर्क का उद्देश्य कुछ प्रमुख विकास क्षमताओं, जैसे-संसाधन दक्षता एवं समावेशी विकास, रोजगार सृजन एवं मानव पूंजी निर्माण, के समाधान के माध्यम से भारत के निम्न-मध्यम आय देश से उच्च-मध्यम आय देश में पारगमन को समर्थन देना है।
  • इस फ्रेमवर्क से भारत को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) और बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) से 25-30 बिलियन डॉलर का वित्तीय समर्थन प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/09/20/world-bank-group-focus-on-india-growth-jobs-human-capital
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/world-bank-endorses-financial-support-framework-for-indias-transition-to-high-middle-income-nation/making-india-better/slideshow/65902321.cms