झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी-इंडिया यामाहा मोटर्स में समझौता

प्रश्न-हाल ही में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी और इंडिया यामाहा मोटर्स के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  इस समझौते के तहत यामाहा कंपनी झारखंड से 12वीं एवं आईटीआई पास 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का चयन करेगी।
(b) चयनित युवाओं को कंपनी निर्माण, देखभाल, एवं मरम्मत के क्षेत्र में 3 वर्ष की अवधि तक प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
(c)  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद एवं चेन्नई स्थित कारखाने में आयोजित होंगे।
(d) छः माह के संक्षिप्त पाठयक्रम पर आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जाएगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2018 को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी और इंडिया यामाहा मोटर्स के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के तहत यामाहा कंपनी झारखंड से 12वीं एवं आईटीआई पास 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का चयन करेगी।
  • चयनित युवाओं को कंपनी निर्माण, देखभाल एवं मरम्मत के क्षेत्र में 2 वर्ष की अवधि तक प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद एवं चेन्नई स्थित कारखाने में आयोजित होंगे।
  • यह कोर्स पूर्णतः व्यवहारिक आधार पर संचालित होगा।
  • छः माह के संक्षिप्त पाठ्यक्रम पर आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद प्रमाणपत्र देने के आलवा संबंधित ट्रेड में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • ज्ञातव्य है राज्य में कौशल विकास के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष 700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
http://prdjharkhand.in/view_press_release_photo.php?prid=20726