माजुली द्वीप

Assam CM Sarbananda Sonowal launches 647 schemes for development of river island Majuli

प्रश्न-विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है-
(a) भोलाद्वीप
(b) माजुली द्वीप
(c) रिचर्ड्स द्वीप
(d) हटिया द्वीप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2017 को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने माजुली द्वीप के विकास हेतु 647 योजनाओं की शुरुआत की।
  • इन योजनाओं हेतु 24.57 करोड़ रुपये की राशि निवेशित की जाएगी।
  • यह योजनाएं मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के तहत शुरू की गई हैं।
  • 647 योजनाओं में 448 योजनाएं मनरेगा के अंतर्गत शामिल हैं।
  • मनरेगा के अंतर्गत शामिल योजनाओं पर 21.90 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
  • 14वें वित्त आयोग के तहत 199 योजनाएं शामिल हैं जिस पर 2.67 करोड़ रुपये का परिव्यय किया जाएगा।
  • असम सरकार ने माजुली के तटबंध को सुदृढ़ करने हेतु परियोजनाएं शुरू की जिससे गांवों को बाढ़ और भूक्षरण से बचाया जा सके।
  • माजुली असम में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में स्थित एक बड़ा नदी द्वीप है।
  • यह भारत का पहला द्वीप जिला और विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/assam-cm-sarbananda-sonowal-launches-647-schemes-for-development-of-river-island-majuli/919748/
http://www.news18.com/news/india/worlds-largest-river-island-majuli-is-now-a-district-1290554.html