जैविक आंदोलन का दूसरा चरण

Sikkim to launch second phase of organic movement

प्रश्न-किस राज्य में जैविक आंदोलन का दूसरा चरण शीघ्र शुरू किया जाएगा?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2017 को सिक्किम को पूर्णतः जैविक राज्य बनाने के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने राज्य में जैविक आंदोलन के दूसरे चरण को शीघ्र ही शुरू करने की घोषणा की।
  • जैविक आंदोलन के दूसरे चरण के तहत विभिन्न उत्पादों का बड़े स्तर पर उत्पादन बढ़ाना तथा वैश्विक आपूर्ति शृंखला स्थापित करके जैविक उत्पादों का मूल्यवर्द्धन करने के साथ ही निर्यात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में सिक्किम पूर्णतः जैविक राज्य बनने वाला देश का पहला राज्य है।
  • सिक्किम के पूर्णतः जैविक राज्य बनने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी, 2016 को गंगटोक में आयोजित सतत कृषि सम्मेलन (Sustainable Agriculture Conference) के दौरान की।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/sikkim-to-launch-second-phase-of-organic-movement–chamling/1/1082422.html
http://www.thehindu.com/news/national/Sikkim-becomes-India%E2%80%99s-first-organic-state/article13999445.ece