पुस्तक-गेम ऑफ वोट्स : विजुअल मीडिया पॉलिटिक्स एंड इलेक्शन्स इन द डिजिटल इरा

book The Game of Votes Visual Media Politics and Elections in the Digital Era
प्रश्न-फरहत बशीर खान द्वारा लिखित पुस्तक ‘गेम ऑफ वोट्स : विजुअल मीडिया पॉलिटिक्स एंड इलेक्शन्स इन द डिजिटल इरा’ में प्रस्तावना किसने लिखी है?
(a) मनमोहन सिंह
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) प्रतिभा पाटिल
(d) सुनील अरोड़ा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में पुस्तक- ‘गेम ऑफ वोट्स ; विजुअल मीडिया पॉलिटिक्स एंड इलेक्शन्स इन द डिजिटल इरा’ (Games of Votes : Visual Media Politics and Elections in the Digital Era) का विमोचन किया गया।
  • इस पुस्तक के लेखक फरहत बशीर खान हैं।
  • लेखक मौजूदा समय में जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर में वरिष्ठतम संकाय सदस्य हैं।
  • इस पुस्तक की प्रस्तावना पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिखी है।
  • इस पुस्तक में भारत के चुनाव अभियानों के विकास का विवरण है।
  • यह पुस्तक राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं और आधुनिक जनसंचार माध्यमों की भूमिका पर केंद्रित है, जिसमें 1950 के दशक के चुनावों से लेकर 21वीं सदी में सोशल मीडिया के माध्यम से संचालित चुनावों का उल्लेख है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://books.google.co.in/books/about/The_Game_of_Votes.html?id=u6KoDwAAQBAJ&redir_esc=y

https://ompublications.in/product/books/OM40700

https://www.goodreads.com/book/show/47544978-the-game-of-votes