कोयला मंत्रालय और पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड के बीच समझौता

Agreement between Ministry of Coal and West Bengal Electricity Development Corporation Limited
प्रश्न-भारत के स्थित विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोल ब्लॉक है-
(a) दहेगांव धापेवाड़ा
(b) मोरगा साउथ
(c) देवचा पचामी दीवानगंज-हनिनसिंघा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को कोयला मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड के साथ आवंटन समझौता किया।
  • खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत बनाई गई कोल ब्लॉक आवंटन नियमावली, 2017 के प्रावधानों के अनुसार, WBPDCL (पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड) को पश्चिम बंगाल में ‘देवचा पचामी दीवानगंज-हरिनसिंघा’ कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है।
  • इस खदान का क्षेत्रफल 12.28 वर्ग किलोमीटर है।
  • इसमें 2102 मिलियन टन का अनुमानित कोयला भंडार मौजूद है, जो तापीय परियोजनाओं को बूस्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • परियोजना से पश्चिम बंगाल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार जुटाया जा सकेगा।
  • इसके अलावा इस क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.coal.nic.in/sites/upload_files/coal/files/curentnotices/PIB_press_english-16092019.pdf

https://www.business-standard.com/article/news-ani/centre-enters-into-allotment-agreement-with-wbpdcl-over-power-generation-119091601622_1.html