जेस्टमनी और पेयू के बीच समझौता

प्रश्न-डिजिटल लेंडिग प्लेटफॉर्म ‘ZestMoney’ (जेस्टमनी) और एक अन्य पेमेंट गेटवे पेयू (PayU) के बीच समझौता हुआ है-
(a) कार्डलेस EMI भुगतान का ऑप्शन लांच करने हेतु
(b) ग्राहकों को कार लोन प्रदान करने हेतु
(c) पर्सनल लोन प्रदान करने हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को ‘जेस्टमनी’ और पेमेंट गेटवे ‘पेयू’ (PayU) के बीच कार्डलेस EMI भुगतान शुरू करने के लिए समझौता हुआ।
  • जेस्टमनी एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो ग्राहको को क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट स्कोर रहित डिजिटल इएमआई (किश्त) भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध कराती है।
  • इसी उद्देश्य के साथ ‘जेस्टमनी’ ने ‘पेयू’ के साथ करार किया है।
  • साझेदारी के तहत ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/zestmoney-partners-with-payu-for-cardless-emi-payment/articleshow/71154864.cms