आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी का इस्तेमाल

VVPAT to be used in Gujarat polls

प्रश्न-वह कौन-सा पहला राज्य है जहां विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम में वीवीपीएटी का उपयोग किया गया?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2017 को गांधीनगर में गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी सेन ने इवीएम में वीवीपीएटी (Voter Verified Paper Audit Trail) के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की घोषणा किया।
  • गोवा (फरवरी, 2017) राज्य के बाद गुजरात दूसरा राज्य बन जाएगा जहां सभी मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी का प्रयोग किया गया।
  • ईवीएम से मतदान के बाद वीवीपीएटी के डिस्प्ले पर एक स्लिप नजर आएगी, उन पर मतदाता ने जिस उम्मीदवार, राजनीतिक पार्टी अथवा नोटा को मत दिया होगा उनका चिह्न छपा होगा।
  • इसके जरिए मतदाता को यह पता चल सकेगा कि उसने जिसको वोट दिया है उसका वोट उसी को मिला है। वर्ष 2018 के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में 182 विधानसभा क्षेत्रों के 50128 मतदान केंद्रों में इसका उपयोग किया जाएगा।
  • वर्ष 2013 में दाखिल एक याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि ईवीएम द्वारा होने वाले सभी चुनावों में वीवीपीएटी की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/vvpat-to-be-used-in-gujarat-polls/article19772329.ece
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/vvpat-to-be-used-in-gujarat-polls/article19772329.ece
http://www.hindustantimes.com/india-news/ensure-vvpat-machines-are-used-in-gujarat-polls-as-per-sc-order-congress-to-ec/story-4r1ViC8w4DdhHthgAmD7gL.html