सबसे ऊंची सड़क सुरंग

China opens world's highest road tunnel

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने विश्व की सबसे ऊंची सड़क सुरंग का निर्माण किया है?
(a) कजाख्स्तिान
(b) मंगोलिया
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में चीन ने तिब्बत क्षेत्र में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची सड़क सुरंग को परिचालन लिए खोल दिया।
  • यह सुरंग चोला पर्वत के सिचुआन-तिब्बत (G317) हाइवे पर बनाया गया है, जो तिब्बत के नागक्यू को सिचुआन की राजधानी चेंगदू से जोड़ता है।
  • समुद्र तल से 6168 मीटर ऊंचे चोला पर्वत को छेद कर यह सुरंग 4000 मी. की ऊंचाई पर बनाई गई।
  •  इसका निर्माण कार्य नवंबर, 2016 में पूरा हो गया था।
  •  इसका निर्माण चाइना रेलवे ने 1.28 बिलियन युआन (196, 900 यू.एस. डॉलर) की धनराशि से 5 वर्ष में किया है।

संबंधित लिंक
http://en.people.cn/n3/2017/0926/c90000-9273957.html
https://www.thetimes.co.uk/article/world-s-highest-road-tunnel-opens-from-chengdu-in-china-to-tibetan-town-of-nagqu-rqm3n560m
http://news.xinhuanet.com/english/2017-09/26/c_136640016.htm