‘पैंडेमोनियमः द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजेडी’

प्रश्न-‘पैंडेमोनियमः द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजेडी’ किताब के लेखक कौन हैं?
(a) तमाल बंद्योपाध्याय
(b) उर्जित पटेल
(c) रघुराम राजन
(d) अमर्त्य सेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • तमाल बंद्योपाध्याय द्वारा लिखित ‘पैंडेमोनियमः द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजेडी’ किताब का 9 नवंबर, 2020 को विमोचन हुआ।
  • इस किताब में भारत की आर्थिक क्षमता तथा अर्थव्यवस्था संबंधी चुनौतियों से निपटने हेतु समझ व सुझाव दिए गए हैं।
  • तमाल वंद्योपाध्याय एक वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक हैं।
  • वर्तमान में वह ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ समाचार पत्र में एक परामर्श संपादक हैं, जिसमें वह एक साप्ताहिक लेख लिखते हैं-‘बैंकर्स ट्रस्ट’
  • ये जन लघुवित्त बैंक लिमिटेड में वरिष्ठ सलाहकार भी हैं।
  • इनको वर्ष 2016 के लिए ‘रामनाथ गोयनका अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ मिला था।

लेखक-अभय कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/books/excerpt-pandemonium-the-great-indian-banking-tragedy-by-tamal-bandyopadhyay/story-qqPrpdjRCqS1TyFGHTRb3H.html