एंटी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में किस देश की नेवी के द्वारा अंतरिक्ष में बैलेस्टिक मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता अर्जित की गयी है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) भारत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2020 को अमेरिकी नौसेना द्वारा अंतरिक्ष में आईसीबीएम (Inter Continental Balestic Missile) को नष्ट किया गया।
  • यह परीक्षण अमेरिकी नौसेना के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर यूएसएए जॉन फिन के द्वारा दागी गयी मिसाइल SM-3 Block IIA से सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
  • ध्यातव्य हो कि आईसीबीएम (टार्गेट) को मार्शल द्वीप से छोड़ा गया था।
  • SM-3 Block IIA मिसाइल को अमेरिका की कंपनी रेशियॉन और जापान की मित्सुबीसी ने मिलकर बनाया है।
  • इस परीक्षण का उद्देश्य प्रशांत महासागर में बढ़ते चीन व उत्तर कोरिया के प्रभाव को संतुलित करना है।

लेखक-अभय कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thediplomat.com/2020/11/us-intercepts-and-destroys-icbm-in-space-in-a-test-from-a-ship/