इन्वेस्टर मैप फॉर इंडिया

प्रश्न-हाल ही में भारत में सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए निवेशक मानचित्र लांच किया गया है?
(a) इंवेस्ट इंडिया व यूएनडीपी
(b) सेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2020 को यूएनडीपी (United Nation Development Programme) और ‘इंवेस्ट इंडिया’ द्वारा भारत में सतत विकास को बनाये रखने हेतु ‘सतत विकास लक्ष्य मानचित्र’ रिपोर्ट जारी किया गया।
  • ‘इन्वेस्ट मैप फॉर इंडिया’ का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य के वित्तपोषण के अंतर को कम करना है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, सतत विकास लक्ष्य के 6 प्रमुख क्षेत्रों में 18 निवेश अवसर पहचान किये जायेंगे।
  • एडीजी के 6 क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि संबंधी गतिविधियां, वित्तीय सेवाएं, नवीकरणीय ऊर्जा और वैकल्पिक और सतत पर्यावरण को चयनित किया गया है।
  • निवेश के इन क्षेत्रों में 84 प्रतिशत निवेश अल्पावधि (5 वर्ष से कम) से मध्य अवधि (5 से 15 वर्ष) के बीच के है।
  • इंवेस्ट इंडिया की स्थापना वर्ष 2009 में की गयी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.in.undp.org/content/india/en/home/library/poverty/SDG_Investor_Map_For_India.html

https://www.investindia.gov.in/about-us