विश्व शाकाहारी दिवस

प्रश्न-विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 नवंबर
(b) 14 नवंबर
(c) 1 नवंबर
(d) 30 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को वैश्विक स्तर पर ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ (World Vegen day) मनाया जाता है।
  • विश्व शाकाहारी दिवस आमतौर पर शाकाहारी भोजन और शाकाहारी होने के लाभों को बढ़ावा देने का एक अवसर है।
  • Vegan (शाकाहारी) शब्द डोनाल्ड वॉटसन द्वारा दिया गया, जिसे Vegiterian (शाकाहारी) शब्द से लिया गया है।
  • डोनाल्ड वॉटसन ने वर्ष 1944 में ब्रिटेन में वेगन सोसाइटी (Vegen Society) की स्थापना की।
  • वर्ष 1994 में इस सोसाइटी की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तत्कालीन अध्यक्ष लुइस वालिस (Louise Wallis) ने 1 नवंबर को विश्व शाकाहारी दिवस की शुरुआत की।
  • वेगन सोसाइटी का मुख्यालय बर्मिंघम में है तथा वर्तमान अध्यक्ष जार्ज गिल हैं।

लेखक-अभय कुमार पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/life-and-style/food/rise-of-veganism-in-visakhapatnam/article32990603.ece

https://www.vegansociety.com/