परियोजना ‘खादी गांव’

KVIC to set up Khadi Villages across the country

प्रश्न-खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1958
(d) 1985
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2017 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC-Khadi and Village Industries Commission) द्वारा परियोजना ‘खादी गांव’ की शुरूआत की गई।
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देना और खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को प्रचलित करना है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत छोटे उद्योग उपकरण ग्रामीणो की दिए जाएंगे जैसेः चरखा, मोमबत्ती-उद्योग, अगरबत्ती उद्योग आदि।
  • इसके तहत एक वर्ष प्रत्येक राज्य में पांच खादी गांव स्थापित किए जाएंगे।
  • इस योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी तथा उनका शहरों की ओर पलायन रूकेगा।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग संसद के ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम, 1956’ के तहत भारत सरकार द्वारा निर्मित एक वैधानिक निकाय है।
  • इसकी स्थापना 1956 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/health/report-kvic-to-set-up-khadi-villages-across-the-country-saxena-2324085
http://indiatoday.intoday.in/story/kvic-to-set-up-khadi-villages-across-the-country-saxena/1/883689.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/kvic-to-set-five-khadi-villages-in-each-village-to-boost-industry-employment/story-CYgT2jjiMHDRCSNxxNw1aK.html