द्वितीय गेटवे इंडिया जियोइकोनॉमिक डॉयलाग

Second Gateway of India Geoeconomic Dialogue

प्रश्न-13-14 फरवरी, 2017 के मध्य ‘द्वितीय गेटवे ऑफ इंडिया जियोइकोनॉमिक डॉयलाग’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 फरवरी, 2017 के मध्य ‘द्वितीय गेटवे ऑफ इंडिया जियोइकोनॉमिक्स डॉलाग’ (Second Gatway of India Geoeconomic Dialogue) का आयोजन मुंबई में किया गया।
  • यह व्यापार और विदेश नीति के बीच सहयोग को बढ़ावा देने हेतु भारत का मुख्य भू-आर्थिकी (Geoeconomic) सम्मेलन है।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Where Geopolitics meets Business’.

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28060/Second_Gateway_of_India_Geoeconomic_Dialogue_Mumbai_February_1314_2017
http://www.gatewayhouse.in/goigd/
http://www.gatewayhouse.in/events/gateway-house-to-host-gateway-of-india-geoeconomic-dialogue/