तृतीय राष्ट्रीय वन्यजीव कार्ययोजना

India unveils third National Wildlife Action Plan for 2017-2031

प्रश्न-पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वन्यजीव संरक्षण के लिए तृतीय राष्ट्रीय वन्यजीव कार्ययोजना का अनावरण हाल ही में किया गया। प्रस्तावित वन्यजीव कार्ययोजना की अवधि क्या है-
(a) 2017-2031
(b) 2017-2030
(c) 2017-2032
(d) 2017-2029
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अक्टूबर, 2017 को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय द्वारा तृतीय राष्ट्रीय वन्यजीव कार्ययोजना का अनावरण किया गया।
  • पंद्रह वर्षीय इस कार्ययोजना की अवधि 2017 से 2031 तक है।
  • तृतीय राष्ट्रीय वन्यजीव कार्ययोजना में पहली बार वन्य जीवन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से संबंधित चिंताओं को मान्यता दी गई।
  • योजना का अनावरण ग्लोबल वाइल्ड लाइफ प्रोग्राम (जीडब्ल्यूपी) सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर किया गया।
  • जीडब्ल्यूपी पहल को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।
  • जीडब्ल्यूपी सम्मेलन से भारत को वन्यजीव पर्यावास प्रबंधन तथा मानव वन्यजीव संघर्ष स्थितियों को कम करने के बेहतर तौर तरीकों की जानकारी होगी।
  • पंद्रह वर्षीय कार्ययोजना की पहल फरवरी, 2016 में की गई थी।
  • योजना के प्रारूप को मंत्रालय के पूर्व सचिव जे.सी. काला की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय समिति ने तैयार किया था।
  • योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र पर्याप्त और निरंतर धन उपलब्ध कराएगा।
  • साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व निधि का भी उपयोग होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171329
https://twitter.com/pib_india/status/914858917850574848
http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/424760/draft-national-wildlife-action-plan-2017-2031/