पारादीप बंदरगाह में पहले अमेरिकी क्रूड ऑयल शिपमेंट का आगमन

India imports its first US oil at Paradip

प्रश्न-हाल ही में ‘MT New Prosperity’ (एमटी न्यू प्रॉस्पेरिटी) नामक अमेरिकी क्रूड वाहक पोत भारत पहुंचा। वर्ष 1975 में अमेरिका ने तेल निर्यात पर रोक लगा दिया था उसके बाद से यह भारत में उसका पहला शिपमेंट है। यह शिपमेंट किस भारतीय बंदरगाह पर पहुंचा है?
(a) कांडला
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोच्चि
(d) पारादीप
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अक्टूबर, 2017 को अमेरिकी कच्चा तेल वाहक पोत ‘MT New Prosperity’ ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर पहुंचा।
  • वर्ष 1975 के बाद से यह भारत को पहला अमेरिकी क्रूड ऑयल शिपमेंट है।
  • यह शिपमेंट दोनों देशों के बीच ऊर्जा प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
  • इस ऊर्जा प्रतिबद्धता में अमेरिकी तरलीकृत प्राकृतिक गैस का आयात भी शामिल है।
  • ‘एमटी न्यू प्रॉस्पेरिटी’ पोत 2 मिलियन बैरल कच्चे तेल की ढुलाई में सक्षम है।
  • पोत ने अपने गंतव्य के लिए 19 अगस्त, 2017 को अमेरिकी खाड़ी तट से प्रस्थान किया था।
  • यह शिपमेंट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हेतु आया है।
  • शिपमेंट से प्राप्त कच्चे तेल का IOC के पारादीप, हल्दिया, बैरानी और बोंगइगांव रिफाइनरी में प्रसंस्करण (शोधन) होगा।
  • बीपीसीएल और एचपीसीएल ने भी अपने कोच्चि और विजाग रिफाइनरियों के लिए लगभग 3.95 मिलियन बैरल अमेरिकी क्रूड का ऑर्डर किया है।
  • सार्वजनिक और निजी भारतीय कंपनियों की शैल गैस परिसंपत्तियों में 5 अरब डॉलर का कुल निवेश किया है।
  • जिसके तहत एलएनजी का पहला शिपमेंट जनवरी 2018 तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
  • कच्चे तेल का आगमन अमेरिका और भारत के बीच ‘बढ़ती साझेदारी में महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ कहा जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/first-ever-shipment-of-us-crude-oil-to-india-arrives-at-odishas-paradip-port/articleshow/60911317.cms
http://www.hindustantimes.com/india-news/first-us-crude-oil-shipment-arrives-in-india-s-paradip-port/story-Rkag8zLdZObmdCyp4Esg4I.html