भारतीय वायु सेना के नये वायु सेना उप-प्रमुख

Air Marshal SB Deo takes over as Vice Chief of the Air Staff of Indian Air Force

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय वायु सेना के नये वायुसेना उप-प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया?
(a) एयर मार्शल एस.बी. देव
(b) एयर मार्शल सी. हरिकुमार
(c) एयर मार्शल दिनेश चंद्र
(d) एयर मार्शल एस.वी. लाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2017 को एयर मार्शल एस.बी० देव ने भारतीय वायु सेना के नये वायु सेना उप-प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया।
  • उनको 15 जून, 1979 को भारतीय वायु सेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज वेलिंगटन के छात्र रह चुके हैं।
  • वायु सेना उप-प्रमुख के रूप में नियुक्ति से पूर्व वे पश्चिमी वायु कमान के एओसी इन-सी के पद पर थे।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156062
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=57899
http://english.mathrubhumi.com/news/india/air-marshal-deo-takes-charge-as-vice-chief-of-iaf-1.1624847
http://defenceaviationpost.com/air-marshal-sb-deo-takes-vice-chief-air-staff-indian-air-force/