फाइनेंसियल डाटा मैनेजमेंट सेंटर

Govt proposes setting up financial data management centre

प्रश्न-फाइनेंसियल डाटा मैनेजमेंट सेंटर के स्थापना की घोषणा किस बजट भाषण में की गई थी?
(a) वर्ष 2013-2014 बजट में
(b) वर्ष 2015-2016 बजट में
(c) वर्ष 2012-2013 बजट में
(d) वर्ष 2016-2017 बजट में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2016 को सरकार ने फाइनेंशियल डाटा मैनेजमेंट सेंटर (FDMC) की स्थापना का प्रस्ताव रखा।
  • इस प्रकार के सेंटर की स्थापना का पहला प्रस्ताव वर्ष 2015 में एफ.एस.डी.सी. (Financial Stability and Development Council) द्वारा किया गया था।
  • सरकार ने इस सेंटर की स्थापना की घोषणा वर्ष 2016-17 के बजट में की थी और अजय त्यागी (Ajay Tyagi) की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था।
  • 25 अक्टूबर, 2016 को इस कमेटी ने वित्त मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
  • इस रिपोर्ट में आर्थिक मामलों के विभाग (DEC) के अंतर्गत एक फाइनेंसियल डाटा मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है।
  • इस सेंटर का मुख्य कार्य, वित्तीय नियामकीय सूचनाओं (Financial Regulatory Information) का एक इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस तैयार करना होगा।
  • रघुराम राजन कमेटी (2008) संस्तुतियों के आधार पर एफएसडीसी (FSDC) की स्थापना, वर्ष 2010 में एक नियामकीय संस्था (Regulatory Authority) के रूप में, तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा की गई।

संबंधित तथ्य
http://www.livemint.com/Politics/b6HeuDfIyYcf2hFrkM6EVP/Govt-proposes-setting-up-financial-data-management-centre.html
http://www.finmin.nic.in/reports/FDMCReportalongwithdraftbill29122016.pdf
http://finmin.nic.in/fsdc/GazNote31122010.pdf
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=66284