UKEIRI मोबिलिटी प्रोग्रामः स्टडी इन इंडिया

UKEIRI Mobility Programme Study in India
प्रश्न- जुलाई, 2019 में ब्रिटेन के छात्रों को उनके अध्ययन के दौरान भारत भेजने हेतु एक नई भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय पायलट योजना-UKEIRI मोबिलिटी प्रोग्राम : स्टडी इन इंडिया का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इस पहल की शुरुआत यूनिवर्सिटी यूके इंटरनेशनल और ब्रिटिश काउंसिल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
(b) इस योजनांतर्गत भारतीय भागीदारी ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों की सहायता करेंगे।
(c) इसका उद्देश्य मार्च, 2020 तक ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के अध्ययनरत स्नातक छात्रों को भारत आने के लिए 200 अवसरों का निर्माण करना है।
(d) यह कार्यक्रम ब्रिटेन और भारत सरकारों द्वारा ब्रिटेन-भारत शिक्षा अनुसंधान पहल (UKEIRI) के तीसरे चरण के भाग के रूप में वित्तपोषित किया जाएगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में ब्रिटेन के छात्रों को उनके अध्ययन के दौरान भारत भेजने हेतु एक नई भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय पायलट योजना ‘UKEIRI  मोबिलिटी प्रोग्राम : स्टडी इन इंडिया’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस पहल की शुरुआत यूनिवर्सिटी यूके इंटरनेशनल (UUKI) और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
  • इस योजनांतर्गत भारतीय भागीदार ब्रिटेन विश्वविद्यालयों को सहायता प्रदान करेंगे।
  • इसका उद्देश्य मार्च 2021 तक ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक छात्रों को भारत आने के लिए 200 से अधिक अवसरों का निर्माण करना है।
  • पाठयक्रमों के दौरान भारत आने के लिए पारंपरिक तौर पर ऐसे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो कम प्रतिनिधित्व वाले समूह से आते हैं।
  • यह कार्यक्रम ब्रिटेन और भारत सरकारों द्वारा ब्रिटेन-भारत शिक्षा अनुसंधान पहल (UKEIRI-UK-India Education Research Intiative) के तीसरे चरण के भाग के रूप में वित्तपोषित किया जाएगा।
  • जिसे ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल और ईडीसीआईएल, भारत में क्रियान्वित करेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/ukieri-mobility-programme-launched/india/news/1676629.html

http://www.newsonair.com/News?title=New-India-UK-scheme-to-fund-students-from-UK-to-visit-India&id=369007