S&P के वृद्धि पूर्वानुमान

S&P cuts India's growth forecast
प्रश्न-क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (S&P) ने भारत के वृद्धि पूर्वानुमान (2019-20) को घटा कर कितना कर दिया है?
(a) 6.3%
(b) 7.1%
(c) 7.6%
(d) 7.8%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत के वृद्धि पूर्वानुमान (2019-20) को 7.1% से घटा कर 6.3% कर दिया है।
  • लेकिन S&P ने आर्थिक वृद्धि दर के पुनः सुधार कर 2020-21 में 7 प्रतिशत पर पहुंच जाने की संभावना भी व्यक्त की।
  • S&P ने यह अनुमान एशिया पैसिफिक क्षेत्र पर अपने तिमाही रिपोर्ट में व्यक्त किए हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून तिमाही में सिर्फ 5% का विस्तारित हुआ है जो कि क्षमता से कम विस्तार है।
  • निजी उपभोग (Private Consumption) हाल के वर्षों में अर्थव्यवस्था का इंजन रही है और S&P के अनुसार निजी उपभोग वृद्धि दर में गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक बात है।
  • ध्यातव्य है कि S&P राष्ट्रों की सार्वभौमिक रेटिंग के अलावा MNC  को भी रेटिंग प्रदान करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/sp-cuts-india-growth-forecast-to-63pc-for-fy20/story/382387.html

https://www.livemint.com/politics/policy/s-p-slashes-india-s-growth-forecast-to-6-3-for-2019-20-11569909435540.html