SBI कार्ड की ‘कॉन्टेक्टलेस’ मोबाइल फोन पेमेंट सुविधा

SBI launches contactless mobile payment facility for credit card holders

प्रश्न-SBI कार्ड की ‘कॉन्टेक्टलेस’ मोबाइल फोन पेमेंट सुविधा का नाम है-
(a) SBI कार्ड पे
(b) SBI कार्ड मनी
(c) SBI कार्ड कैश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में SBI ने ‘SBI कार्ड पे’ लांच करने की घोषणा की।
  • यह एक ‘कॉन्टेक्टलेस मोबाइल फोन पेमेंट सुविधा’ है।
  •  इस सुविधा का लाभ ‘नियर फील्ड कम्यूनिकेशन’ (NFS) समर्थ (Enabled) प्वांइट ऑफ सेल टर्मिनल/मशीन पर उठाया जा सकेगा।
  • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए न तो PIN (पिन) और न ही किसी क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • उपयोगकर्ता/ग्राहक अपने मोबाइल के सिर्फ एक टैप (Tap) से भुगतान कर सकेंगे।
  • नियर फील्ड कम्यूनिकेशन एक मानक है जिसकी मदद से स्मार्टफोन तथा अन्य उपकरणों को एक दूसरे से स्पर्श करके या करीब ला कर रेडियो संचार स्थापित किया जाता है।
  • इस प्रौद्योगिकी में डेटा 106 से 424 केबीपीएस की स्पीड से ट्रांसफर होता है।
  • NFC मोबाइल के बैक कवर, बैटरी या मोबाइल के टॉप पे लगाया जाता है और मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जा के इसे एक्टिवेट किया जाता है।
  • इस प्रकार, ‘SBI कार्ड पे’ सुविधा का लाभ लेने हेतु NFC इनेबल्ड प्वांइट ऑफ सेल’ मशीन के पास NFC इनेबल्ड स्मार्ट फोन को लाकर या दोनों को स्पर्श करा कर भुगतान की प्रक्रिया संपादित की जा सकेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/sectors/banks/sbi-launches-contactless-mobile-payment-facility-for-credit-card-holders/story/385258.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/sbi-card-launches-contactless-mobile-phone-payments-facility/articleshow/71614748.cms
https://www.sbicard.com/en/contactless-credit-cards.page
https://www.indiatvnews.com/business/news-sbi-card-holder-bank-launches-contactless-mobile-phone-payments-sbi-card-pay-read-for-more-details-556859