SBI और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर RBI की दंडात्मक कार्यवाही

RBI fines Union Bank, SBI for flouting norms
प्रश्न-हाल ही में RBI ने विभिन्न नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए ‘भारतीय स्टेट बैंक’ पर कितनी राशि का जुर्माना लगाया है?
(a) 7 करोड़ रुपये
(b) 5 करोड़ रुपये
(c) 15 करोड़ रुपये
(d) 20 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • RBI ने जुलाई, 2019 में SBI पर विभिन्न नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए सात करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
  • इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क पर निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • SBI पर पेनाल्टी, ‘इनकम रिकग्निशन और एसेंट क्लासिफिकेशन’ (IRAC-Income Recognition and Asset Classification) नियमों, चालू खाता खोलने और ऑपरेट करने में कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं करने, सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (CRILC-Central Repository of Information on Large Credits) को डाटा की रिपोर्ट नहीं देने, NPA की पहचान, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने और फ्रॉड के क्लासिफिकेशन व रिपोर्ट नहीं देने के कारण लगाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/rbi-fines-union-bank-sbi-for-flouting-norms/article28449850.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rbi-fines-sbi-rs-7cr-union-bank-rs-10l-for-violations/articleshow/70236067.cms