अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का 76वां सदस्य देश

Palau signs International Solar Alliance Framework agreement
प्रश्न-जुलाई, 2019 में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का 76 वां सदस्य कौन देश बना है?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) पलाऊ
(d) टुवालु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में पलाऊ के राष्ट्रपति टॉमी रेमेंग्साऊ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में आयोजित एक विशेष समारोह में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • पलाऊ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने वाला 76 वां सदस्य देश बन गया है।
  • आईएसए का शुभारंभ नवंबर, 2015 में पेरिस में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद ने संयुक्त रूप से किया था।
  • आईएसए का उद्देश्य कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य स्थित 121 सौर संसाधन समृद्ध देशों के बीच सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना है।
  • आईएसए का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/world/us/palau-becomes-76th-country-to-join-international-solar-alliance20190716135815/

http://isolaralliance.org/MemberCont.aspx

https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/palau-signs-international-solar-alliance-framework-agreement/article28484421.ece