जुलाई, 2019 में झारखंड मंत्रिमंडल का निर्णय

IMPORTANT DECISIONS TAKEN IN THE CABINET MEETING BY JHARKHAND GOVT
प्रश्न- जुलाई, 2019 में संपन्न झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में संशोधन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। यह योजना कब शुरू की गई थी?
(a) 14 अप्रैल, 2012
(b) 14 अप्रैल, 2014
(c) 14 अप्रैल, 2015
(d) 14 अप्रैल, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में संपन्न झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लाभार्थियों के चयन में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • संशोधन के पश्चात इस योजनांतर्गत आवास विहीन अथवा एक कमरे के कच्चे मकान में रहने वाले परिवार जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना-2011 के आंकड़ों में शामिल नहीं है, ऐसे परिवारों को भी ग्राम सभा से अनुमोदन के पश्चात उपायुक्त द्वारा जांच करायी जाएगी और उन्हें आवास स्वीकृत किए जाएंगे।
  • यथासंभव इन आवासों को महिलाओं के नाम पर ही स्वीकृत किए जाने का निर्णय भी किया गया।
  • यदि परिवार में कोई महिला नहीं है, तो उस घर की बेटी अथवा परिवार के मुखिया की सहमति से परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से आवास का आवंटन किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि यह योजना 14 अप्रैल, 2016 को शुरू की गई थी।
  • इसी बैठक में बाबा बैद्यनाथ धाम संस्कृत विश्वविद्यालय, देवघर की स्थापना हेतु झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2018 के अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य राज्य में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना तथा संस्कृत पढ़ाने वाले महाविद्यालयों को सुदृढ़ता प्रदान करना है।
  • यह विश्वविद्यालय पूर्णतः संस्कृत भाषा के पठन-पाठन के लिए समर्पित होगा।
  • इसके अलावा सरकारी, निजी और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर संचालित तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://cm.jharkhand.gov.in/node/9817