वित्त वर्ष 2019-20 में 4200 आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने की योजना

Govt to open 4,200 Ayush wellness centres in FY' 19-20
प्रश्न-भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में कितने आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने की योजना है?
(a) 2200
(b) 2500
(c) 4200
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 4200 आयुष कल्याण केंद्र (AYUSH Wellness Centres) स्थापित करने की योजना बनाई है।
  • 15 जुलाई, 2019 को केंद्रीय आयुष मंत्री ’श्रीपद येसो नाइक’ ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान इसकी जानकारी दी है।
  • उल्लेखनीय है, कि ‘आयुष’ भारत में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी प्रणालियों का संक्षिप्त रूप है।
  • 9 नवंबर, 2014 को भारत सरकार द्वारा ‘आयुष’ को एक विभाग से मंत्रालय में परिवर्तित कर दिया गया।
  • आयुष मंत्रालय ने ‘आयुष आपके द्वार’ नाम से एक योजना वर्ष 2018 में बनाया।
  • इस योजना के तहत आयुर्वेदिक तथा यूनानी अस्पताल के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में निःशुल्क चिकित्सा कैंप लगाए जा रहे हैं।

लेखक-राजन गुप्ता

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-to-open-4-200-ayush-wellness-centres-in-fy-19-20-119071501159_1.html

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=368554