RBI की दंडात्मक कार्रवाई

RBI slaps ₹1-cr fine on Nainital Bank
प्रश्न-NPA की स्थिति को अपडेट रखने की प्रणाली न विकसित करने पर RBI ने हाल ही में किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) नैनीताल बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) कर्नाटका बैंक
(d) यश बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में RBI ने NPA की स्थिति को अपडेट रखने की प्रणाली न विकसित करने पर नैनीताल बैंक पर अर्थदंड आरोपित किया।
  • नैनीताल बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • पृष्ठ भूमि
  • ध्यातव्य है कि 2016 में वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बैंक को वित्तीय स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक निश्चित समयावधि में NPA की पहचान ऑटोमेट करने के निर्देश दिए गए थे।
  • लेकिन बैंक द्वारा इस पर अमल नहीं किया गया।
  • वित्त वर्ष 2017 की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के बाद पुनः बैंक को इस पर अमल करने की हिदायत दी गई तथा समयावधि विसतारित की गई, लेकिन बैंक ने इसे लागू नहीं किया।
  • इस पर बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई।
  • इस सब तथ्यों के आधार पर ही बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-slaps-1-cr-fine-on-nainital-bank/article27119315.ece

https://rbi.org.in/